नई दिल्ली/ चंडीगढ । राजवीर दीक्षित
(After Election Defeat, Kejriwal Says – ‘People’s Verdict is Supreme, Congratulations to BJP) दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। चुनावी नतीजों के बाद AAP सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए भाजपा को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम विनम्रता से जनादेश को स्वीकार करते हैं। मुझे उम्मीद है कि भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करेगी, जिनके लिए जनता ने उन्हें बहुमत दिया है।”
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
‘सेवा जारी रहेगी’
केजरीवाल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि “पिछले 10 सालों में हमने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है। हम सिर्फ विपक्ष की भूमिका तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते रहेंगे।”
AAP की इस हार को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अब पार्टी की आगे की रणनीति और विपक्ष में उसकी भूमिका पर सबकी नजरें टिकी हैं।