बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन, PM मोदी ने व्यक्त किया दुख

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Bollywood’s ‘He-Man’ Dharmendra Dies at 89, PM Modi Expresses Grief)भारतीय सिनेमा से जुड़ी बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर ने पूरे देश को शोक में डूबो दिया है। बॉलीवुड के महान अभिनेता, ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जगत तक शोक की लहर दौड़ गई। लाखों प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स (X) पर एक भावुक पोस्ट साझा कर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र जी के निधन के साथ भारतीय सिनेमा के एक चमकते युग का अंत हो गया है। पीएम मोदी ने कहा कि धर्मेंद्र न केवल एक शानदार अभिनेता थे, बल्कि एक ऐसी जीवंत और प्रेरक शख्सियत भी थे जो अपने हर किरदार में सादगी, सहजता और गहन भावनाएँ लेकर आते थे। उन्होंने आगे कहा कि धर्मेंद्र जी की बहुआयामी भूमिकाओं ने अनगिनत दर्शकों के दिलों को छुआ और भारतीय सिनेमा को नई ऊँचाइयाँ देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary

धर्मेंद्र की सादगी, उनकी विनम्रता और लोगों से जुड़ने का उनका अंदाज़ उन्हें एक अलग ही मुकाम पर ले जाता था। आज उनके जाने से न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि पूरा देश एक प्यारी, सादगीभरी आत्मा को खो बैठा है। प्रधानमंत्री ने इस कठिन समय में उनके परिवार, मित्रों और करोड़ों प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए अंत में “ओम शांति” लिखा।

Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।

Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।