आखिर धर्मेंद्र के साथ क्या हुआ? अचानक मौत ने सभी को किया हैरान

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Dharmendra Passes Away at 89: Nation Mourns Bollywood’s He-Man)बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र देओल के निधन ने पूरे देश को गहरे शोक में डूबो दिया है। 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में उनका देहांत हो गया। उनकी मौत की खबर फैलते ही सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक हर जगह शोक और संवेदनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र लंबे समय से सांस संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर 31 अक्टूबर 2025 से कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगातार उनकी सेहत पर निगरानी रख रही थी। कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।

Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary

इस बीच इंटरनेट पर उनकी खराब हालत को लेकर अफवाहें भी फैल चुकी थीं, जिन्हें उनकी पत्नी हेमामालिनी ने सोशल मीडिया के ज़रिए खारिज कर दिया था। हाल में उनके बिस्तर पर लेटे होने की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें परिवार के सदस्य भावुक नज़र आ रहे थे।

Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।

धर्मेंद्र की खराब तबीयत की खबर सुनकर शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, गोविंदा समेत कई बड़े सितारे उनसे मिलने पहुंचे थे। शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने भी हाल ही में उनका हालचाल जाना था।
परिवार के अनुसार, धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार आज मुंबई के विले पारले स्थित श्मशान घाट पर किया जा रहा है। बॉलीवुड के स्वर्णयुग के इस महानायक को हमेशा याद किया जाएगा।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।

Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।