SAD के बागी ग्रुप के नेताओं को निष्कासित करने का फैसला रद्द! जाने सारी जानकारी

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(SAD Rebellion: Dhindsa Rejects Expulsion of 8 Leaders) शिरोमणि अकाली दल से निकाले गए बागी नेताओं की आज चंडीगढ में मीटिंग हुई। यह मीटिंग पार्टी के सरपरस्त सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई में हुई।

इस मौके ढींढसा ने कहा कि वह पार्टी के सरपरस्त होने के नाते 8 नेताओं को पार्टी से निकालने के इस फैसले को रद्द करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ संविधान के खिलाफ किया जा रहा है।

 

वहीं, उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सुखबीर सिंह बादल को पत्र लिखेंगे और साथ ही उनसे इस मामले में जवाब मांगेंगे। पार्टी का प्रधान चुनने के लिए जनरल इजलास बुलाएंगे। जिसमें नया प्रधान चुना जाएगा।

➡️ नंगल में ED की Raid Live देखने के लिए इस लाइन को Click करें।

ढींढसा ने कहा कि वह आज तक लोगों के सामने नहीं आए थे, लेकिन मजबूरी में उन्हें यह फैसला लेना पड़ा है। आपको बता दे अकाली दल बादल में फूट पूरे चरम पर पहुंच चुकी है। जिससे संगठन का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है।