दिलजीत दोसांझ को नहीं गाने पड़ेंगे यह गाने, जारी हुई एडवाइजरी, जानें वजह

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Chandigarh’s Child Rights Commission Issues Concert Advisory for Diljit Dosanjh’s Show) चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को होने वाले पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने आयोजकों और गायक दिलजीत दोसांझ को पटियाला पैग, 5 तारा और केस तोड़-मरोड़ के गाने न गाने की एडवाइजरी जारी की है।

➡️ पेट्रोल से भरे टैंकर ने रौंद दिया स्कूटर, दोनों लड़कियों की हुई पहचान। इस Line को क्लिक करें

जिसमें गया है कि ये गाने बच्चों को प्रभावित करते हैं। लाइव शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर न बुलाया जाए, जहां ध्वनि का अधिकतम दबाव 120 डीबी से अधिक हो, जो बच्चों के लिए हानिकारक है।

➡️ हिमाचल में बर्फबारी, देखें शीत लहर की शुरुआत, Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें

एडवाइजरी में सीसीपीसीआर ने आयोजकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि 25 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को शराब न परोसी जाए, जो जेजे एक्ट और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंडनीय है।