चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Dissolves 13,000 Panchayats and Panchayat Committees Ahead of Elections) पंजाब सरकार अक्टूबर महीने में पंचायती चुनाव करवा सकती हैं।
13 हजार पंचायतों को भंग करने के बाद अब पंचायत समितियों को भी भंग कर दिया गया है।
➡️ देखें Video: नंगल हत्याकांड का आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार, DSP कुलबीर सिंह की टीम ने ढूंढ निकाला।
जिसके बाद अब जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (DDPO) चुनाव होने तक पंचायतों का कामकाज देखेंगे।
बता दें कि पंजाब में 13,000 ग्राम पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं। शेष 153 में से 76 पंचायत समितियां सरकार ने भंग कर दी हैं।
इस संबंध में पंजाब सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।