किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, आमरण अनशन 17वें दिन भी जारी

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Jagjit Singh Dallewal’s Hunger Strike Enters 17th Day Amidst Growing Health Concerns) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 17वें दिन भी जारी रहा। उनकी हालत और भी चिंताजनक हो गई है।

डॉक्टरों ने उनकी हृदय गति, रक्तचाप, नाड़ी आदि की निगरानी की और यह भी पुष्टि की कि उनका 12 किलो वजन कम हो गया है। डॉक्टरों ने कहा कि डल्लेवाल को किडनी फेलियर, हार्ट अटैक या लीवर खराब होने का डर था।

➡️ पेट्रोल से भरे टैंकर ने रौंद दिया स्कूटर, दोनों लड़कियों की हुई पहचान। इस Line को क्लिक करें

किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में देशवासी 12 दिसंबर को अपने घरों में शाम का खाना नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को सभी देशवासी अपने-अपने गांवों में केंद्र और राज्य सरकारों का पुतला जलाएं क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है।

➡️ ब्रेकिंग वीडियो देखने के लिए हमारे इस पेज को लिंक करें, Like करें।

किसान नेताओं ने कहा है कि देशभर के सभी धार्मिक स्थलों पर जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वस्थ होने, मोर्चे को मजबूत करने और घायल किसानों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की गई है। उन्होंने दावा किया है कि 13 तारीख को एक बड़ा धड़ा मोर्चे में पहुंच जाएगा।