डीएसजीएमसी अध्यक्ष ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस की तैयारियों की समीक्षा की

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(DSGMC chief reviews preparations for Guru Tegh Bahadur Ji’s 350th martyrdom anniversary)दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने आज समिति के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस पवित्र अवसर को श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाने के लिए डीएसजीएमसी हरसंभव प्रयास कर रही है। इस ऐतिहासिक दिन की याद में राजधानी दिल्ली में भव्य नगर कीर्तन, कीर्तन दरबार, और आध्यात्मिक सभाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि गुरु साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान और अमर विरासत को उचित सम्मान मिल सके।

Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

सरदार हरमीत सिंह कालका ने कहा कि यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि सम्पूर्ण सिख पंथ और मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु संगत के रूप में शामिल होंगे और गुरु तेग बहादुर साहिब जी के उपदेशों व बलिदान की भावना को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

Video देखें: Sorry,पंजाब फिर शर्मिंदा है,“द टारगेट न्यूज़” की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जब एक माँ सिस्टम से हार गई !

डीएसजीएमसी अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि संगत के सहयोग और सहभागिता से यह समारोह अभूतपूर्व स्तर पर आयोजित होगा, जो भक्ति, सेवा और एकता की उस भावना को दर्शाएगा, जिसने सिख धर्म की गौरवशाली परंपरा को हमेशा ऊंचा उठाया है।

Video देखें: गुरुपर्व पर हो गया बड़ा हा+द+सा,पूरा इलाका शोक में डूबा।

Video देखें: हिमाचल से आत्महत्या करने नंगल डैम पर पहुंची महिला ने लगवा दी दौड़ ! सुसाइड वीडियो भी बनाया !

Video देखें: पंजाब के रूपनगर में 600 करोड़ रुपए का घोटाला,400 एकड़ सरकारी जमीन गायब।