ऊना । राजवीर दीक्षित
(Shikha Mankotia Honoured with Iconic Women Award in Dubai) ऊना के हरोली उपमंडल के गांव पंजवार की बेटी व गगरेट के चलेट गांव की बहू शिखा मनकोटिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन किया है। 30 जून 2025 को दुबई में आयोजित 2nd इंटरनेशनल वुमेन पार्लियामेंटरी फोरम में उन्हें “Iconic Women Award” से नवाज़ा गया। यह सम्मान उन्हें योग व महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
शिखा की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली और पंजवार के सेंट मीरा पब्लिक स्कूल से हुई। उन्होंने बीसीए हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर से व एमसीए सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से की। प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान असफलताओं से जूझते हुए उन्होंने योग को जीवन का मार्ग बनाया और पंजाब यूनिवर्सिटी से योग थेरेपी में पीजी डिप्लोमा कर नई दिशा पाई।
Video देखें: अजगर ने निगल लिया 28 साल का युवक,देखो हाल।पेट का+ट कर निकाला गया युवक,परिवार की हालत बेहाल।
शादी और मातृत्व के बाद उन्होंने महसूस किया कि गर्भवती महिलाओं को शारीरिक और मानसिक सहयोग की आवश्यकता है, और इसी सोच से उन्होंने प्रेनेटल व पोस्टनेटल योगा ट्रेनिंग ली और कार्य आरंभ किया।
शिखा ने तीन माह के शिशु को छोड़कर जब सिंगापुर में बतौर योग थैरेपिस्ट कार्य आरंभ किया, तो यह निर्णय आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने माता-पिता के सहयोग से करियर को नई ऊंचाई दी। वहां उन्हें गर्भवती महिलाओं के साथ कार्य करने का अनमोल अनुभव मिला।
Video देखें: अमरीका में कांस्य पदक जीत कर आये ASI को लेकर मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कह दी बड़ी बात।
⭐ अन्य प्रमुख उपलब्धियां:
दूरदर्शन शिमला पर गर्भ संस्कार विषय में विशेष आमंत्रण
साइंटेक्स कॉन्फ्रेंस, दुबई में शोध पत्र प्रस्तुति और बेस्ट प्रेजेंटेशन अवार्ड
आकाशवाणी धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मुख्य वक्ता
“डिस्कवर द अनटैप्ड टैलेंट…” पुस्तक में देश के 21 प्रेरणादायक योगियों में चयन
भारत गौरव सम्मान 2025 – स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति द्वारा
बेस्ट योगा टीचर अवार्ड – इंडियन योगा थेरेपिस्ट एसोसिएशन
स्वामी धीरेन्द्र ब्रह्मचारी योग श्री अवार्ड – अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ
Video देखें: नाबालिग नजदीकी रिश्ते को कर दिया दागदार,युवक की हरकत से हर कोई है हैरान।
नेतृत्व में भी अहम भूमिका:
स्टेट चेयरपर्सन – इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन एंड क्राइम कंट्रोल
जिला अध्यक्ष – बेटियां फाउंडेशन (राष्ट्रीय NGO)
राज्य अध्यक्ष महिला शाखा – अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ