1 नवंबर से इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन, जानें क्यों बंद होगा राशन कार्ड? 31 अक्तूबर से पहले कर लें यह काम

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(E-KYC Compliance Needed or Face Ration Card Cancellation by October 31) भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाती है। जिससे उन्हें काफी फायदा होता है। हालांकि इसके साथ ही वह इन योजनाओं में बदलाव भी करती रहती है। देखा जाए तो देश का हर वर्ग इन सरकारी योजनाओं का लुत्फ उठा रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा गरीब वर्ग के लोग शामिल हैं।

1 नवंबर से बंद हो जाएगा राशन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत भारत सरकार इन गरीब लोगों को बेहद कम दर पर राशन मुहैया कराती है। सरकार की कम कीमत वाली राशन योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है। इससे लोग पात्र हो जाते हैं लेकिन सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। दरअसल, अब 1 नवंबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा।

➡️ Video देखें: नंगल में बदमाशों ने उतार दी पुलिस वालों की पगड़िया, देखें किस तरह हुई दबंगई। इस Line को क्लिक करें

आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह –

क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?

बता दें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। इस संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक मामलों के मंत्रालय की ओर से पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद अभी भी कई राशन कार्ड धारक ऐसे हैं। जिन लोगों ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है।

विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ई-केवाईसी के लिए 31 अक्टूबर की तिथि तय की गई है। यानी अगर कोई राशन कार्ड धारक 31 अक्टूबर तक भी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं करता है। तो उसे अगले महीने राशन नहीं मिलेगा। दरअसल, राशन कार्ड धारकों के नाम भी राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे। साथ ही बिना ई-केवाईसी वाले राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे।