एयरलाइन ने नियमों में किया बड़ा बदलाव,जाने किस पर लगी पाबंदी।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Emirates Bans Power Banks on Flights from October 2025) फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। एमिरेट्स एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 अक्टूबर 2025 से नए नियम लागू करने का ऐलान किया है। इन बदलावों का सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो उड़ान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और पावर बैंकों का उपयोग करते हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नए नियमों के अनुसार, यात्री अब विमान में पावर बैंक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और चार्जिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित होगी। एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि लिथियम-आयन बैटरियों वाले पावर बैंक आग, धमाके या जहरीली गैस का खतरा पैदा कर सकते हैं। इसलिए अब यात्रियों को सिर्फ एक पावर बैंक साथ ले जाने की अनुमति होगी, जिसकी क्षमता 100 वॉट-आवर (Wh) से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Video देखें: शिक्षा प्रणाली की पोल खोलती तस्वीर देख कर हर कोई है हैरान,आखिर सरकार कर क्या रही है।

ये पावर बैंक केवल कैबिन बैगेज में ही रखे जा सकेंगे, जबकि चेक-इन बैगेज में इन्हें ले जाने पर सख्त रोक होगी। उड़ान के दौरान पावर बैंक का उपयोग या चार्ज करना भी पूरी तरह निषिद्ध रहेगा। एयरलाइन ने यह भी कहा है कि सभी पावर बैंकों पर उनकी क्षमता स्पष्ट रूप से लिखी होनी चाहिए और इन्हें सिर्फ सीट के नीचे या सीट की जेब में रखा जा सकेगा।

Video देखें: Punjab के इस दिग्गज मंत्री ने घेर लिया Max हॉस्पिटल मोहाली।

इसके अलावा, यात्री अधिकतम 15 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ही अपने साथ ले जा सकेंगे, जिन्हें कैबिन बैगेज में अलग-अलग पैक करना अनिवार्य होगा। स्मार्ट बैग, होवरबोर्ड और मिनी सेगवे जैसे मोटराइज्ड डिवाइस भी फ्लाइट में प्रतिबंधित होंगे।
एयरलाइन ने यात्रियों को यात्रा से पहले हर देश के कस्टम नियम और बैगेज नीतियों की जांच करने की सलाह दी है, क्योंकि शराब, दवाओं, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सिगरेट से संबंधित नियम अलग-अलग देशों में भिन्न हो सकते हैं।

Video देखें: BBMB ने खाली करवाये 18 मकान,ताले तोड़े तो हर कोई रह गया हैरान।

Video देखें: रूपनगर की नंगल पुलिस के काबू आया क्रशरों से उगाही मांगने वाला।

Video देखें: CCTV में कैद हुई इस घटना से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।