इस दिन से कर्मचारी UPI के जरिए EPF से सीधे पैसे निकाल सकेंगे!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(EPF Withdrawal via UPI from April)कर्मचारियों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। अप्रैल 2026 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े करीब 8 करोड़ कर्मचारी अब UPI के माध्यम से अपने ईपीएफ खाते से सीधे पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा लागू होने के बाद ईपीएफ निकासी प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और सुरक्षित हो जाएगी। अब कर्मचारियों को लंबी कागजी प्रक्रिया या कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नई व्यवस्था के तहत ईपीएफ खाताधारक अपने UPI पिन का उपयोग कर सुरक्षित लेन-देन कर सकेंगे और निकाली गई राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर हो जाएगी। योजना के अनुसार, खाते में एक न्यूनतम राशि सुरक्षित रखी जाएगी, जबकि शेष पात्र रकम कर्मचारी जरूरत के अनुसार निकाल सकेंगे। बैंक खाते में पैसा आने के बाद इसका उपयोग डिजिटल भुगतान, एटीएम से नकद निकासी या डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकेगा।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

वर्तमान में ईपीएफ से पैसे निकालने के लिए दावा प्रक्रिया अपनानी पड़ती है, जो समय लेने वाली मानी जाती है। हालांकि, ऑटोमेटेड सेटलमेंट सिस्टम के तहत अब 3 दिनों के भीतर भुगतान की सुविधा दी जा रही है और निकासी की सीमा भी बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। इससे बीमारी, शिक्षा, विवाह और आवास जैसी आवश्यकताओं के लिए कर्मचारियों को त्वरित वित्तीय सहायता मिल रही है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

ईपीएफओ फिलहाल इस नई UPI आधारित प्रणाली से जुड़ी तकनीकी खामियों को दूर करने में जुटा हुआ है ताकि अप्रैल से इसे सुचारू रूप से लागू किया जा सके। सरकार का मानना है कि इस पहल से न केवल ईपीएफओ पर प्रशासनिक बोझ कम होगा, बल्कि कर्मचारियों की वित्तीय स्वतंत्रता और डिजिटल लेन-देन को भी मजबूती मिलेगी। यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और अहम पहल माना जा रहा है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।