नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(EPFO’s Big Boost: ₹15,000 for First-Time Jobholders)केंद्र सरकार ने पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को बड़ी राहत और प्रोत्साहन देते हुए EPFO से जुड़ी एक अहम घोषणा की है। श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत चलाई जा रही प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत अब पहली बार EPFO में पंजीकरण कराने वाले कर्मचारियों को 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस फैसले को युवाओं के लिए रोजगार के साथ आर्थिक सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा युवा संगठित क्षेत्र से जुड़ें और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाएं। जैसे ही कोई युवा अपनी पहली नौकरी जॉइन करता है और उसका EPFO खाता खुलता है, वह इस योजना का पात्र बन जाता है। लाभ पाने के लिए कर्मचारी pmvry.labour.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और आसान हो गई है।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
इसके साथ ही EPFO ने पीएफ निकासी के नियमों में भी बड़ी राहत दी है। अब पीएफ खाताधारक शादी, बच्चों की पढ़ाई, बीमारी, घर खरीदने या मरम्मत जैसे जरूरी कार्यों के लिए आसानी से पैसा निकाल सकेंगे। आने वाले समय में EPFO एटीएम कार्ड की सुविधा शुरू होने की भी तैयारी है, जिससे नकद निकासी और सरल हो जाएगी।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
नियमों के अनुसार, नौकरी छूटने पर कर्मचारी तुरंत पीएफ का 75 प्रतिशत निकाल सकता है, जबकि 12 महीने तक बेरोजगार रहने पर शेष 25 प्रतिशत राशि भी निकाली जा सकेगी। वहीं, सात साल की नौकरी के बाद विवाह के लिए 50 प्रतिशत तक और इलाज के लिए पूरी राशि निकालने की अनुमति दी गई है।
कुल मिलाकर, EPFO से जुड़े ये नए फैसले नौकरीपेशा वर्ग को न सिर्फ आर्थिक मजबूती देंगे, बल्कि जरूरत के समय एक भरोसेमंद सहारा भी साबित होंगे।

















