मिर्ची पाउडर, चाकू और मौत: पूर्व DGP हत्याकांड में कौन है असली गुनहगार।

चंडीगड़ । राजवीर दीक्षित

(Ex-DGP Om Prakash Murdered: Wife and Daughter in Custody)कर्नाटक के पूर्व DGP और भाजपा नेता ओमप्रकाश की रहस्यमय और खौफनाक हत्या ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। इस मामले में उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पुलिस के अनुसार, पल्लवी ने पहले ओमप्रकाश की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका जिससे वह तड़पते हुए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान पल्लवी ने उनके हाथ-पैर बांधे और उन पर चाकू से कई बार वार कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Video देखे: मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा AAP का हिस्सा होना ‘पंथ’ से दूरी नही हो सकता।

पल्लवी ने बयान में बताया कि पिछले एक सप्ताह से घर में तनाव चल रहा था। ओमप्रकाश अक्सर बंदूक लाकर उन्हें और बेटी को धमकाते थे और गोली मारने की धमकी देते थे। रविवार को विवाद बढ़ गया और खुद को बचाने की कोशिश में यह खौफनाक वारदात हुई।

Video देखें: होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास आ गई सामने।

हत्या की सूचना पल्लवी ने खुद शाम को पुलिस को दी। अब वह इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी है जबकि बेटी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। दोनों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं।
बिहार मूल के ओमप्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और उन्हें 2015 में कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। बताया जा रहा है कि हत्या की एक बड़ी वजह दांडेली की ज़मीन से जुड़ा विवाद भी हो सकता है। कुछ महीने पहले पल्लवी ने पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

Video देखें: लोकेशन-व्यूज-लाइक्स और आखरी Reel..

Video देखें: एक ही बिल्डिंग में चलते थे, ठेका, थाना व स्कूल।