नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(Farmers Clash with Police: Major Blockades at Delhi-Noida Borders as Protests Intensify) संसद का घेराव करने के लिए निकले किसान महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्ठा हो गए हैं और यहां से वह अब दिल्ली की तरफ कूच करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन महज 100 मीटर आगे जाते ही पुलिस ने किसानों को रोक दिया और वे वहीं धरने पर बैठ गए हैं।
पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को महामाया के पास दोनों तरफ से बंद कर दिया है और आरएएफ और वज्र वाहन लगाकर दलित प्रेरणा स्थल के पास रोड को पूरी तरीके से ब्लॉक कर दिया गया है।
इसके अलावा महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला बॉर्डर तक की सड़क को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस ने नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के पास ट्रक और क्रेन लगाकर अवराेध खड़ा कर दिया है, ताकि किसान अपना ट्रैक्टर लेकर आगे न बढ़ पाएं।
➡️ Video: ਗੁੰਡਿਆਂ ਦੀ ਲਲਕਾਰਾਂ ਦੇ ਅੱਗੇ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਐਲਾਨ। ਰੋਜ਼ ਰੋਜ਼ ਮਰਨ ਤੋਂ ਚੰਗਾ ਹੈ ਕਿ ਇੱਕ ਦਿਨ ਹੀ ਮਾਰ ਦਿਓ। ਪਿੰਡ ਹਰਸਾਬੇਲਾ ਦੇ ਲੋਕ ਸੜਕਾਂ ‘ਤੇ ਉਤਰਣ ਲੱਗੇ। ਸ਼੍ਰੀ ਆਨੰਦਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਵਿੱਚ ਮਾਈਨਿੰਗ ਦਾ ਮਸਲਾ ਚਰਮ ‘ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਗਿਆ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ड्रोन के जरिए किसानों की निगरानी की जा रही है और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। नोएडा पुलिस की कोशिश है कि किसानों को किसी भी तरीके से बॉर्डर तक न पहुंचने दिया जाए।
इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गोरखपुर जैसे चार गुना मुआवजे, भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और 10% विकसित भूखंड जैसी मांगों को लागू करवाना है।
➡️ Video: आमने सामने टकराई कारे, HDFC बैंक के सामने हुआ बड़ा हादसा।
किसानों की मांग है कि उनको गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए।
किसान कहते हैं कि पिछले 10 सालों में जो सर्किल रेट नहीं बढ़ा है उसे भी बढ़ाया जाए। इसके साथ ही, किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी ये भी है कि जाब और हरियाणा के सीमा क्षेत्र पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता 6 दिसंबर को दिल्ली के लिए मार्च करेंगे।