FASTag को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से लागू होंगे नए नियम, जाने पूरी जानकारी!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Big Relief for Vehicle Owners: FASTag Rules Changed)नए साल 2026 की शुरुआत वाहन चालकों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है। केंद्र सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है, जो 1 फरवरी 2026 से देशभर में लागू होंगे। इन नए नियमों का मुख्य उद्देश्य FASTag की प्रक्रिया को पहले से ज्यादा सरल, तेज और पारदर्शी बनाना है, ताकि आम लोगों को अनावश्यक परेशानियों से छुटकारा मिल सके।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अब नए वाहनों के लिए FASTag खरीदते समय अलग-अलग KYC प्रक्रियाओं से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। पहले आधार, पैन और अन्य दस्तावेजों के जरिए KYC कराना जरूरी होता था, जिसमें गलत जानकारी, दस्तावेज सत्यापन में देरी और बार-बार नोटिस जैसी समस्याएं सामने आती थीं। इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने KYC प्रक्रिया को आसान बनाने का फैसला लिया है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

नए नियमों के तहत वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का पहले से ही डिजिटल माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। FASTag जारी करते समय वाहन से जुड़ी सारी जानकारी एक ही बार में जांची जाएगी, जिससे प्रक्रिया न केवल तेज होगी बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी। इससे नकली या गलत FASTag जारी होने पर भी रोक लगेगी।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

जो वाहन पहले से FASTag से लैस हैं, उनके लिए किसी नए नियम को लागू नहीं किया गया है। ऐसे वाहन चालकों को दोबारा KYC कराने की जरूरत नहीं होगी और उनका FASTag सामान्य रूप से काम करता रहेगा, जब तक कोई शिकायत या गड़बड़ी सामने न आए।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।

सरकार का कहना है कि इन बदलावों से टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों में कमी आएगी, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा और FASTag सिस्टम और ज्यादा भरोसेमंद बनेगा। कुल मिलाकर, ये नए नियम देश के करोड़ों वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर माने जा रहे हैं।