टूरिस्ट बस हादसा, 9 लोग जिंदा जले, वृंदावन से लौट रहे थे श्रद्धालु, मदद की बजाए वीडियो बनाते रहे लोग

 

 

 

The Target News

नूंह । राजवीर दीक्षित

हरियाणा में शुक्रवार देर रात कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर नूंह के तावड़ू में श्रद्धालुओं से भरी बस में रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। हादसे में 9 लोग जिंदा जल गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 25 से अधिक बुरी तरह झुलस गए। इनमें से 2 ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया।

घायलों ने बताया कि बस में 60 लोग सवार थे। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं और पंजाब-चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।
वे मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे। चलती बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। साथ ही खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया।


फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने अधिकांश घायलों को नूं के नल्हड़ स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।

बाइक से बस का पीछा कर ड्राइवर को जानकारी दी

तावडू गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने बस में आग लगी देखी तो ड्राइवर को आवाज लगा कर रुकने को कहा, लेकिन बस नहीं रुकी। तब मोटरसाइकिल से बस का पीछा किया और ड्राइवर को सूचना दी। तब तक आग काफी फैल चुकी थी।

गांववालों का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया था। पुलिस को भी जानकारी दी थी। तब तक कई लोग बुरी तरह झुलस चुके थे। उनमें से 8 की मौत हो चुकी थी।

आग लगते ही खिडक़ी हो गई लॉक, शीशे तोड़ कर कूदे

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को मेडिकल कालेज नल्हड़ पहुंचाया। वहां भर्ती होशियारपुर निवासी पायल शर्मा ने बताया कि रात तकरीबन पौने 2 बजे का वक्त था। सब में सवार ज्यादातर लोग सोए हुए थे। अचानक बस में आग लगने का पता चला।

सभी लोग चिल्लाने लगे और बस के दरवाजे के पास पहुंचे तो बाहर से बस का दरवाजा लॉक हो गया। इसके बाद बस में अफरा तफरी मच गई। जैसे-तैसे खिडक़ी के शीशे तोड़ कर कूदे। काफी लोग अंदर ही फंस गए। जिसकी वजह से कुछ की जान चली गई तो काफी लोग झुलस गए।

बाहर कूदे तो मदद नहीं मिली, लोग वीडियो बनाने में लगे रहे

होशियारपुर निवासी घायल सुनीता शर्मा ने बताया कि उनके चाचा हर बार बस लेकर धार्मिक स्थल पर जाते हैं। वे लोग पहले वृंदावन-मथुरा फिर अयोध्या, इलाहाबाद, बनारस से होकर कल वृंदावन पहुंचे थे। यहां से सभी लोग रात में पंजाब जाने के लिए निकले।

रास्ते में उनकी बस में आग लग गई और धुआं ही धुआं भर गया। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। खिड़कियां तोडक़र लोग बाहर कूदे। बाहर आकर हाइवे पर काफी लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने मदद नहीं की। लोग सिर्फ वीडियो ही बनाते रहे।