खुशखबरी: पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता,जाने पूरी जानकारी।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Fuel Prices May Drop Soon as OPEC+ Increases Oil Production)देशवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिसका सीधा असर आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ सकता है। दरअसल, तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC+ ने सितंबर से उत्पादन में 5.47 लाख बैरल प्रतिदिन की भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इससे वैश्विक आपूर्ति में इज़ाफा हुआ है और कीमतों में नरमी देखने को मिली है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सोमवार को एशियाई बाजारों में ब्रेंट क्रूड 0.62% गिरकर 69.24 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.58% गिरकर 66.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यह गिरावट OPEC+ के उस फैसले के बाद आई है, जिसमें उन्होंने रूस के संभावित आपूर्ति संकट के बीच बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी को फिर से हासिल करने के लिए उत्पादन बढ़ाने की रणनीति अपनाई है।

Video देखें: बेटी को पता है पिता की मौत का कारण,सुन कर रेंगटे खड़े हो जाएंगे

OPEC+ की यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब अमेरिका भारत पर रूस से तेल खरीद बंद करने का दबाव बना रहा है। संगठन ने बयान में कहा कि यह फैसला वैश्विक अर्थव्यवस्था की मजबूती और कम भंडारण को देखते हुए लिया गया है। ऊर्जा विश्लेषकों का मानना है कि यदि यही रुझान जारी रहा, तो भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और कमी देखने को मिल सकती है।

Video देखें: शहर की घनी आबादी में तेंदुए की दस्तक, बच्चों-बजुर्गो- को सतर्क रहने की चेतावनी

संगठन के 8 सदस्य देश 7 सितंबर को फिर बैठक कर 1.65 मिलियन बैरल प्रतिदिन की अतिरिक्त कटौती की समीक्षा करेंगे। वर्तमान में सभी OPEC+ देशों पर कुल 2 मिलियन बैरल प्रतिदिन की अतिरिक्त कटौती लागू है, जो 2026 तक जारी रहने वाली है।

🛢 पेट्रोल-डीजल में राहत की उम्मीद
📉 कच्चे तेल की कीमतें $70 से नीचे
🌍 वैश्विक बाजार में आपूर्ति बढ़ी
🇮🇳 भारत में जल्द सस्ता हो सकता है ईंधन

Video देखें: फौज के हवाले, BBMB-भाखड़ा-नंगल बांध,बोर्ड ने जमा करवाये 8.5 करोड़,’हाईब्रीड मोड’ पर होगी सुरक्षा