नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Asus to Exit Smartphone Market in 2026)तकनीक और मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी दुनिया के लिए यह खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है। खासकर गेमिंग स्मार्टफोन पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए Asus का यह फैसला निराशाजनक माना जा रहा है। दिग्गज टेक कंपनी Asus ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि वह साल 2026 से अपने स्मार्टफोन कारोबार को पूरी तरह बंद करने जा रही है। इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में न तो नए Asus स्मार्टफोन लॉन्च होंगे और न ही कंपनी अपनी लोकप्रिय मोबाइल सीरीज को आगे बढ़ाएगी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस फैसले का सबसे ज्यादा असर ROG Phone और ZenFone के फैंस पर पड़ेगा। ताइपे में आयोजित एक कंपनी इवेंट के दौरान Asus के चेयरमैन जॉनी शी ने साफ कर दिया कि 2026 के बाद इन सीरीज में कोई नया मॉडल या अपग्रेड नहीं आएगा। ROG Phone को दुनिया के सबसे ताकतवर गेमिंग स्मार्टफोन्स में गिना जाता है, इसलिए गेमिंग यूज़र्स के बीच यह खबर तेजी से चर्चा में आ गई है।
कंपनी का कहना है कि मौजूदा समय में स्मार्टफोन बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा और घटते मुनाफे ने कारोबार को मुश्किल बना दिया है। इसी वजह से Asus अब अपनी रणनीति बदल रहा है और भविष्य की तकनीक पर फोकस कर रहा है। कंपनी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स, ऑटोमेशन सिस्टम्स और एडवांस्ड कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाएगी। Asus का मानना है कि आने वाले वर्षों में AI आधारित सिस्टम्स और डेटा सेंटर्स की मांग तेजी से बढ़ेगी।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
हालांकि, मौजूदा ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि ROG Phone और ZenFone यूज़र्स को सॉफ्टवेयर अपडेट्स और सर्विस सपोर्ट मिलता रहेगा। Asus ने स्पष्ट किया है कि वह अपने पुराने ग्राहकों को अचानक बिना सपोर्ट के नहीं छोड़ेगा।
कुल मिलाकर, यह फैसला न सिर्फ Asus के लिए बल्कि पूरी टेक इंडस्ट्री के लिए AI युग की ओर बढ़ते कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में तकनीक की दिशा तय कर सकता है।

















