चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Gas Cylinder Price Hike Shocks New Year 2026)नए साल 2026 की शुरुआत आम जनता और व्यापारियों के लिए महंगाई की मार लेकर आई है। साल के पहले ही दिन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे खासकर होटल, ढाबा और छोटे कारोबारियों की जेब पर असर पड़ेगा। तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 111 रुपये की बढ़ोतरी की है, जो 1 जनवरी 2026 की सुबह 6 बजे से लागू हो गई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिसंबर महीने में जहां कमर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटाए गए थे, वहीं नए साल के साथ यह बढ़ोतरी लोगों को चौंका रही है। बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1691.50 रुपये तक पहुंच गया है। महंगाई के इस नए झटके ने साल की शुरुआत में ही बाजार और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

















