नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
( New Year, New Beginnings: Commercial Gas Cylinder Prices Drop Just in Time) नए साल के पहले दिन हर किसी को एक खुशखबरी मिली है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में कमी का ऐलान किया है। यह कमी 14.50 रुपये से लेकर 16 रुपये तक की है। हालांकि, घरेलू LPG सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी यह कमर्शियल यूज़र्स के लिए एक सकारात्मक कदम है।
जानिए अपने शहर का नया रेट
दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलिंडर की नई कीमत 1818.50 रुपये से घटकर 1804 रुपये हो गई है, जिससे रेस्टोरेंट, कैंटीन और विभिन्न व्यवसायों को कुछ राहत मिलेगी। चेन्नई में भी यही कटौती देखने को मिल रही है, जहाँ नई कीमत 1,966 रुपये है।
➡️ Video:Wild लाइफ विभाग ने लगाया तेन्दुए को पकड़ने के लिए पिंजरा। Click at Link
मुंबई में 15 रुपये की कटौती के बाद कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत अब 1,756 रुपये है। वहीं, कोलकाता में 16 रुपये की कटौती के बाद यह 1,911 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
6 महीने बाद मिली राहत
कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में यह कटौती 6 महीने बाद आई है। पिछले साल दिसंबर में इसके दाम में 16 रुपये की वृद्धि की गई थी, जबकि नवंबर में यह वृद्धि 62 रुपये तक पहुँच गई थी। पिछले कुछ महीनों में लगातार बढ़ रही कीमतों ने व्यवसायियों के समक्ष चुनौतियाँ खड़ी की थीं, ऐसे में यह कमी एक संजीवनी के रूप में सामने आई है।
नए साल के साथ उम्मीदों की रोशनी
इस कटौती के साथ नए साल की शुरुआत ने व्यवसायियों में एक नई उमंग भर दी है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में घरेलू LPG गैस सिलिंडर की कीमतों में भी कुछ राहत मिल सकेगी, जिससे आम जनता को भी फायदा पहुँचेगा।