सिखों की चुनौतियों पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का बड़ा कदम, सिख समुदाय के लिए विशेष पहल, मोदी सरकार का नया कदम

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(National Minority Commission Addresses Global Sikh Challenges with Comprehensive 15-Point Program) दुनिया भर में रह रहे सिखों के सामने आ रही चुनौतियों और समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है।

आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने यह दावा रविवार को किया जब वह चंडीगढ़ में ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में शामिल होने पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सिखों के लिए 15 सूत्री कार्यक्रम

इकबाल सिंह लालपुरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक आयोग ने 15 सूत्री कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें सिख समुदाय की सभी समस्याओं को शामिल किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है।

➡️ देखे वीडियो : दरबार वरुण देव ख्वाजा पीर मंदिर में हरजोत बैंस ने क्या कहा,इस लाइन को Click करें।

सिख केंद्रित कई पहल

लालपुरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में पंजाब और सिख समुदाय के लिए विशेष स्थान है। इसी कारण, धार्मिक और सामाजिक स्तर पर कई सकारात्मक सिख-केंद्रित पहल शुरू हुई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता की सराहना की और देश-विदेश में फैले सिख समुदाय की प्रगति और समृद्धि के लिए उद्देश्य की एकता को महत्वपूर्ण बताया।

एसजीपीसी चुनाव पर चर्चा

बैठक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) चुनाव में सहजधारी सिखों को वोट देने के अधिकार में शामिल करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा, धार्मिक प्रचार पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

इस मौके पर यह विचार किया गया कि कला और संस्कृति सिख धर्म के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। इसलिए पंजाबी भाषा के विकास पर विशेष जोर देते हुए हमारी परंपराओं और संस्कृति को उचित महत्व दिया जाना चाहिए।