चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Paytm Launches Gold Coin Rewards on Every Payment)यह त्योहारों का मौसम ग्राहकों के लिए खास होने जा रहा है, क्योंकि देश के सबसे बड़े डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म Paytm ने एक नया रिवॉर्ड प्रोग्राम “गोल्ड कॉइन” लॉन्च किया है। इस योजना के तहत हर डिजिटल पेमेंट करने पर ग्राहकों को गोल्ड कॉइन दिए जाएंगे, जिन्हें बाद में डिजिटल सोने में बदला जा सकेगा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
कंपनी के अनुसार, ग्राहकों को हर लेन-देन पर कुल भुगतान राशि का 1% गोल्ड कॉइन मिलेगा। इसमें स्कैन एंड पे, ऑनलाइन शॉपिंग, रीचार्ज, बिल भुगतान और पैसे ट्रांसफर जैसी सेवाएं शामिल हैं। खास बात यह है कि 100 गोल्ड कॉइन = 1 रुपये का असली सोना होगा। त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए, खासतौर पर दशहरा, दिवाली और धनतेरस पर सोना खरीदने की परंपरा को देखते हुए यह योजना ग्राहकों को बेहद आकर्षित करेगी।
Video देखें: PM व CM भी रहे इस दिग्गज मंत्री के निशाने पर।
इसके अलावा, यदि ग्राहक क्रेडिट कार्ड या RuPay क्रेडिट कार्ड से UPI भुगतान करते हैं तो उन्हें दुगुने गोल्ड कॉइन मिलेंगे। कंपनी का मानना है कि यह योजना न सिर्फ ग्राहकों को सोना कमाने का मौका देगी बल्कि आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को भी मजबूत करेगी। Paytm का कहना है कि रोज़ाना किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट्स को डिजिटल गोल्ड में बदलकर ग्राहक अपनी बचत और निवेश को बढ़ा सकते हैं।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सोना भारतीय संस्कृति और परंपरा का अहम हिस्सा है। अब हर लेन-देन को सोने में बदलने से ग्राहकों को स्थायी मूल्य मिलेगा।
Video देखें: हिमाचल प्रदेश में महिलायों के खिलाफ बड़े अ+प+रा+ध को लेकर महिला आयोग ने दिखाए सख्त तेवर।
Paytm पर गोल्ड कॉइन को असली सोने में बदलना भी आसान है। Paytm ऐप खोलकर “Gold Coin” विजेट पर टैप करें और अपने बैलेंस की जांच करें। जैसे ही बैलेंस 1,500 कॉइन तक पहुंचेगा, “असली सोने में बदलें” का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करते ही गोल्ड कॉइन डिजिटल सोने में बदल जाएंगे।