नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Gold Hits ₹1,03,420 in Delhi, Silver Crosses ₹1.15 Lakh)राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोना 1,03,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। बीते पांच कारोबारी सत्रों में इसकी कीमत 5,800 रुपये बढ़ी है। गुरुवार को 3,600 रुपये और शुक्रवार को 800 रुपये के उछाल ने 99.9% शुद्ध सोने को नए शिखर पर पहुंचा दिया, जबकि 99.5% शुद्ध सोना 1,03,000 रुपये/10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
चांदी में भी जोरदार तेजी देखी गई। यह 1,000 रुपये बढ़कर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंची, जिससे पांच दिनों में इसकी कुल बढ़त 5,500 रुपये हो गई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
कीमतों में इस तेजी के पीछे चार बड़े कारण
1. थोक मांग में इजाफा — ज्वैलरी निर्माताओं और निवेशकों की भारी खरीदारी।
2. अमेरिकी टैरिफ व वैश्विक अस्थिरता — अमेरिका द्वारा स्विट्ज़रलैंड से आयातित गोल्ड बार पर 39% टैरिफ, सप्लाई चेन में व्यवधान।
3. ब्याज दर कटौती की उम्मीद — अमेरिका में आर्थिक सुस्ती और महंगाई में गिरावट से फेडरल रिज़र्व की दरों में कटौती की अटकलें।
4. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में गतिरोध — टैरिफ नीतियों ने निवेशकों में चिंता बढ़ाई।
Video देखें: पलटियां खा कर नाले में जा गिरी कार
फ्यूचर्स बाजार में रफ्तार
MCX पर अक्टूबर डिलीवरी का सोना 782 रुपये बढ़कर 1,02,250 रुपये और दिसंबर डिलीवरी 849 रुपये बढ़कर 1,03,195 रुपये/10 ग्राम पर पहुंची।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़त
स्पॉट गोल्ड न्यूयॉर्क में 3,500.33 डॉलर/औंस और स्पॉट सिल्वर 38.28 डॉलर/औंस के अब तक के उच्चतम स्तर पर है।