Google पर भूलकर भी ये चीज़ें सर्च न करें, हो सकती है जेल, जाने पूरी जानकारी!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Avoid These Google Searches or Risk Jail)आज के डिजिटल दौर में गूगल हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। पढ़ाई से लेकर नौकरी, खरीदारी से लेकर मनोरंजन तक—हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए लोग सबसे पहले गूगल का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल पर की गई कुछ सर्च आपको सीधे कानूनी मुसीबत में डाल सकती हैं? विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ संवेदनशील और गैर-कानूनी विषयों को सर्च करना न सिर्फ़ खतरनाक है, बल्कि इससे आपका IP एड्रेस ट्रैक हो सकता है और आप कानून के शिकंजे में भी आ सकते हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुद को नुकसान पहुँचाने या आत्महत्या से जुड़ी खोजें गूगल तुरंत पहचान लेता है। भले ही यह कानूनी अपराध न हो, लेकिन इसे गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्या का संकेत माना जाता है और ऐसे मामलों में तुरंत मदद लेने की सलाह दी जाती है। वहीं, अवैध गर्भपात से जुड़ी जानकारी खोजना या उसे फैलाना कानून के खिलाफ है और इस पर सख़्त कार्रवाई हो सकती है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

इसके अलावा, बम, हथियार बनाने या गैर-कानूनी हैकिंग से जुड़ी सर्च पर भारत समेत दुनियाभर की खुफिया एजेंसियाँ नज़र रखती हैं। ऐसी गतिविधियाँ संदिग्ध मानी जाती हैं और जरूरत पड़ने पर पुलिस पूछताछ भी हो सकती है। साइबर अपराध के मामलों में सज़ा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है।
कॉपीराइट कानून का उल्लंघन भी कम गंभीर नहीं है। पाइरेटेड फ़िल्में, वेब सीरीज़ या अन्य कॉपीराइट सामग्री को सर्च करना, डाउनलोड करना या देखना अपराध की श्रेणी में आता है। भारत में पाइरेसी के मामलों में जेल तक की सज़ा का प्रावधान है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

सबसे गंभीर अपराध चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा है। इसे सर्च करना, देखना या साझा करना सीधे POCSO एक्ट के तहत आता है, जिसमें लंबी जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान है। साइबर क्राइम यूनिट ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखती है।
विशेषज्ञों की सलाह है कि इंटरनेट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और केवल कानूनी व सुरक्षित जानकारी के लिए ही गूगल का उपयोग करें, ताकि डिजिटल सुविधा परेशानी का कारण न बन जाए।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।