नंगल। राजवीर दीक्षित
(Governor Honours Principal Gurnam Singh Bhallari for Exemplary Service)सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नंगल के प्रिंसिपल गुरनाम सिंह भलड़ी को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पंजाब के राज्यपाल एवं यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने “एप्रिसिएशन अवॉर्ड” से सम्मानित किया। यह सम्मान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब राज्य शाखा के 51वें वार्षिक समारोह में पंजाब राज भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल कटारिया ने कहा कि रेड क्रॉस की भावना पंजाब की मिट्टी में गहराई से रची-बसी है, जिसकी प्रेरणा भाई घनैया जी के जीवन से मिलती है। उन्होंने सैकड़ों वर्ष पूर्व मानवता की मिसाल पेश करते हुए घायल लोगों की सेवा की थी, चाहे वे शत्रु हों या मित्र। कटारिया ने पंजाब रेड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही फर्स्ट एड ट्रेनिंग, गरीब मरीजों के लिए मुफ्त दवा वितरण, और नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की।
Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।
प्रिंसिपल गुरनाम सिंह ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के मार्गदर्शन और तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देशन में आईटीआई नंगल ने न केवल पंजाब रेड क्रॉस की सेवाओं में योगदान दिया है, बल्कि अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां भी हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि संस्था के नवीनीकरण हेतु सरकार द्वारा 3 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है, और आईटीआई नंगल को “पंजाब मॉडल आईटीआई” के रूप में विकसित करने के प्रयास जारी हैं।
Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा पर पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही ! कई क्वन्टल नकली पनीर व मिठाईयां जब्त।
कार्यक्रम में विकास प्रताप, वी.पी. सिंह, डॉ. हितेंद्र कौर, घनश्याम थोरी, गौरी पराशर जोशी, तथा विभिन्न जिलों के डीसी और एसएसपी उपस्थित रहे।
Video देखें: HRTC के चालक व परिचालक से हुई मार पिटाई।
Video देखें: माता चिंतपूर्णी का दरबार,चमत्कार को नमस्कार


















