शिमला । राजवीर दीक्षित
(Governor Shiv Pratap Shukla’s Convoy Involved in Shocking Accident in Lucknow) हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल का काफिला मंगलवार सुबह लखनऊ में दुघर्टना का शिकार हो गया। काफिले में चल रही एम्बुलेंस समेत 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया।
शिव प्रताप शुक्ल लखनऊ एयरपोर्ट से राजभवन जा रहे थे। उनके साथ ADC टी साईं दत्तात्रेय वर्मा और PSO नीरज शर्मा थे।
शहीद पथ पर सुबह साढ़े 8 बजे गवर्नर के काफिले में अचानक ऑटो घुस गया था। इसी वजह से हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।
➡️ हिमाचल में बर्फबारी, देखें शीत लहर की शुरुआत, Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें
ADCP राजेश यादव ने कहा कि राज्यपाल बिल्कुल ठीक हैं। पुलिस की 2 गाड़ी और एक एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हुई है।
राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। हादसे में ACP गाजीपुर और पुलिस की गाड़ी में बैठे 2 जवानों को मामूली चोट आई हैं।