ऊना। राजवीर दीक्षित
(CBSE Curriculum Introduced in Government Schools)प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा की है कि चयनित सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर ढंग से तैयार किया जा सके। इस निर्णय के तहत प्रदेश के 117 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई पैटर्न से जोड़ा जाएगा, जिनमें ऊना जिले के भी करीब एक दर्जन स्कूल शामिल हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
ऊना जिले के अंब उपमंडल के दुसाड़ा स्थित केवी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव होती है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू होने से सरकारी स्कूलों के छात्र भी अब देशभर की प्रतियोगी परीक्षाओं और करियर के अवसरों में मजबूती से भाग ले सकेंगे।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अकादमिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने शिक्षकों को बच्चों के विकास की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चों को सही दिशा देकर भविष्य के नेता तैयार करते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई और विद्यालयी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। साथ ही उन्होंने शिक्षा को उज्ज्वल समाज की आधारशिला बताते हुए कहा कि शिक्षा की ताकत से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।

















