क्या सचमुच आज से सस्ते हो गए टीवी, एसी और दवाइयाँ? जानिए जीएसटी सुधारों का पूरा असर

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(GST Rate Cut: 295 Daily Use Items Get Cheaper from Today)सोमवार यानी आज से नवरात्रे आरंभ हो गए हैं और इसी के साथ उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित जीएसटी सुधार लागू हो चुके हैं, जिसके तहत रोज़ाना इस्तेमाल की जाने वाली करीब 295 वस्तुओं पर टैक्स दरों में कटौती की गई है। इससे खाने-पीने से लेकर घरेलू उपकरणों और दवाइयों तक कई ज़रूरी सामान अब पहले से सस्ते मिलेंगे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नई व्यवस्था में चार की जगह केवल दो जीएसटी स्लैब – 5% और 18% – लागू किए गए हैं, जबकि 12% और 28% स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, 40% का नया टैक्स ब्रैकेट अति-लग्ज़री वस्तुओं के लिए बनाया गया है। सरकार ने कई वस्तुओं पर जीएसटी 18% से घटाकर 0% कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और छोटे वाहनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि बड़े वाहनों पर अब 40% का कुल टैक्स लगेगा।

Video देखें: प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का रोचक किस्सा,पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जुबानी।

स्वास्थ्य क्षेत्र में भी राहत मिली है। ग्लूकोमीटर, डायग्नोस्टिक किट और ज़्यादातर दवाइयाँ अब केवल 5% जीएसटी स्लैब में होंगी। सरकार ने मेडिकल स्टोरों को दवाइयाँ घटे एमआरपी पर बेचने के निर्देश जारी किए हैं। कंपनियों ने भी कीमतों में कमी की घोषणा की है, जिससे ये उत्पाद आम लोगों की पहुँच में आ सकें।

Video देखें: PRTC कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर पातड़ां बस स्टैंड बंद।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इन सुधारों से अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा और उपभोक्ताओं की जेब में अधिक नकदी बचेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला नवरात्रों से पहले आम जनता को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा।

Video देखें: पैदल जा रही महिला के गले से छीन ले गए चैन।