नंगल। राजवीर दीक्षित
( Harjot Bains Highlights Key Role of NGOs and Youth in Flood Relief Efforts)पंजाब के शिक्षा एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि आपदा के समय समाजसेवी संस्थाओं, क्लबों और नौजवानों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत देने में इन संस्थाओं ने तुरंत मदद पहुँचाकर ज़ख्मों पर मरहम लगाने का कार्य किया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
श्री बैंस अपने साप्ताहिक कार्यक्रम “साडा एम.एल.ए. साडे विच” के तहत नंगल सेवा सदन में जनता दरबार में पहुँचे, जहाँ सैकड़ों लोग अपनी समस्याएँ लेकर आए। मंत्री ने मौके पर संबंधित विभागों को ज़रूरी निर्देश जारी किए और कहा कि जनता की मुश्किलों का हल करना उनका धर्म और फ़र्ज़ है।
Video देखें: प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का रोचक किस्सा,पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जुबानी।
उन्होंने बताया कि बाढ़ से हलके के 100 से अधिक गाँव प्रभावित हुए हैं। कई जगह नाव और ट्रैक्टर के सहारे पहुँचा गया। मकानों, फ़सलों और पशुधन को भारी नुक़सान हुआ है, जिसकी विशेष गिरदावरी चल रही है। प्रभावित परिवारों तक फ़ौरन राहत सामग्री, आर्थिक मदद और फर्नीचर पहुँचाया जा रहा है ताकि जीवन पटरी पर लौट सके।
Video देखें: PRTC कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर पातड़ां बस स्टैंड बंद।
मंत्री ने कहा कि मेडिकल कैंपों में मुफ़्त इलाज, पशुओं के लिए चारा व वैक्सीनेशन और धार्मिक स्थलों की बहाली जैसे कार्यों में युवाओं व समाजसेवी संगठनों ने अहम भूमिका निभाई। पंजाब सरकार सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए फंड उपलब्ध करा रही है। साथ ही प्रति एकड़ 20 हज़ार रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
इस मौके पर क्षेत्र के कई पंचायत प्रतिनिधि, ट्रक यूनियन पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्री बैंस ने भरोसा दिलाया कि सरकार और समाज मिलकर हर प्रभावित परिवार को फिर से खड़ा करेंगे।