श्री अकाल तख़्त के समक्ष नंगे पांव हाज़िरी देंगे मंत्री हरजोत बैंस,जताई क्षमा की भावना।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Harjot Bains to Appear Barefoot Before Akal Takht Sahib)पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस का बड़ा बयान सामने आया है। श्री अकाल तख़्त साहिब द्वारा तलब किए जाने के बाद बैंस ने कहा कि वह नंगे पांव पवित्र तख़्त पर हाज़िर होंगे और सिख मर्यादा के अनुसार हर आदेश को सिर झुकाकर स्वीकार करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह एक विनम्र सिख हैं और तन-मन से श्री अकाल तख़्त साहिब को समर्पित हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मामला हाल ही में श्रीनगर में आयोजित उस कार्यक्रम से जुड़ा है जो नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को समर्पित था। इस कार्यक्रम में मशहूर गुरसिख गायक बीर सिंह को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने “सलोक महला 9” का गायन किया था। बैंस ने कहा कि अगर इस आयोजन में आयोजकों से अनजाने में कोई गलती हुई है तो वह एक सिख मंत्री के तौर पर उसके लिए क्षमा याचना करते हैं।

Video: हिमाचल सीमा पर पकड़ी गई अवैध तरीके से टैंकर में ले जाई जा रही गाय का जखीरा।

उन्होंने दोहराया कि वह श्री अकाल तख़्त साहिब के बुलावे पर नंगे पांव हाज़िर होकर अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी स्वीकार करेंगे और जो भी निर्णय होगा, उसे पूर्ण सम्मान के साथ मानेंगे।

Video: कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह का छापा,सिविल सर्जन व एसएमओ को जारी किया शो-काज नोटिस।