चंडीगढ़/ श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Minister Harjot Bains Summoned by Akal Takht Sahib)सिख धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में पंजाब के कैबिनेट मंत्री व श्री आनंदपुर साहिब से विधायक हरजोत सिंह बैंस को श्री अकाल तख्त साहिब में 6 अगस्त को सुबह 9 बजे पेश होने के लिए तलब किया गया है। अगला फैसला श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार तथा तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज की अध्यक्षता में बुलाई गई पांच सिंह साहिबान की बैठक में किया जाएगा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, मंत्री हरजोत सिंह बैंस पर श्रीनगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में आपत्तिजनक गतिविधियां होने का आरोप है, जिससे सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसी को लेकर उन्हें ई-मेल के माध्यम से तलब किया गया है।
Video देखें: बेटी को पता है पिता की मौत का कारण,सुन कर रेंगटे खड़े हो जाएंगे
श्री अकाल तख्त सचिवालय के इंचार्ज बगीचा सिंह ने बताया कि 6 अगस्त की बैठक में धार्मिक और पंथक मुद्दों पर गंभीर चर्चा की जाएगी। इस दौरान भाषा विभाग पंजाब के डायरेक्टर जसवंत सिंह को भी पेश होना था, लेकिन वे अपने करीबी रिश्तेदार के विवाह में शामिल होने के चलते 12 अगस्त तक विदेश गए हुए हैं। इसलिए उन्हें बाद में बुलाने का निर्णय लिया गया है। इस बात की जानकारी सामने आते ही पंजाब की राजनीति गरमा गई है व इस मामले में राजनीतिक विशेषज्ञ अपनी अपनी राय देने के साथ पंथक मुद्दे पर चर्चा कर रहे है।