हिमाचल बॉर्डर पर पंजाब नम्बर के वाहनों पर ‘एंट्री टैक्स’ को लेकर जोरदार प्रदर्शन,मंत्री बैंस का समर्थन, कई शीर्ष नेतायों ने बनाई दूरी।

नंगल । राजवीर दीक्षित

(Entry Tax Protest at Himachal Border: Minister Bains Supports, Top Leaders Stay Away)पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर टोल टैक्स हटाने को लेकर गठित नंगल बचायो संघर्ष मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाई। गठित किये गए उक्त मोर्चा जो विभिन्न दलों के नागरिकों का साझा संगठन है, ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पंजाब-नंबर वाहनों पर लगाए गए एंट्री टैक्स के विरोध में धरना दिया और नंगल-ऊना राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। यह प्रदर्शन सुबह लगभग 10:30 बजे हिमाचल-पंजाब सीमा पर मेहतपुर स्थित एंट्री टैक्स बैरियर के पास शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे तक चला।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

प्रदर्शन के दौरान हिमाचल और पंजाब पुलिस ने जाम से बचने के लिए यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया। आंदोलन को कीर्ति किसान यूनियन का समर्थन भी मिला, जिसके सदस्य सक्रिय रूप से इसमें शामिल हुए। यूनियन ने घोषणा की कि यह मुद्दा राज्य स्तर तक उठाया जाएगा और संयुक्त किसान मोर्चा का भी इसमें साथ रहेगा।

Video देखें: लापरवाह पुलिस-बेलगाम व्यवस्था-दावे बड़े बड़े-नतीजा शून्य,करो शेयर व Like पहुंचे आप की बात सरकार तक।

नंगल नगर कौंसिल के पपार्षद एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि जब तक हिमाचल सरकार एंट्री टैक्स वापस नहीं लेती या पंजाब सरकार जवाबी टैक्स लागू नहीं करती, तब तक विरोध और तेज होगा। स्थानीय निवासियों ने शिकायत की कि हिमाचल सीमा से मात्र 100 मीटर दूरी पर रहने वाले लोग भी मेहतपुर जाते समय इस टैक्स की मार झेल रहे हैं। पार्षद दीपक नंदा व पार्षद रंजीत लक्की का कहना था रोजाना सेकड़ो लोग उस पार या इस पार आते है व इन्हें अपने घरों में जाने के लिए भी पर्ची कटवानी पड़ती है।

Video देखें: उत्तर भारत मे लगातार बढ़ रहा डैम में जलस्तर चिंता का विषय

इस बीच, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, जो श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी करते हैं, ने भी इस प्रदर्शन का पुरजोर समर्थन किया। ‘द टारगेट न्यूज़’ से बातचीत में बैंस ने इस टैक्स को “गैरकानूनी” और “अनुचित” करार देते हुए हिमाचल सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि नंगल (पंजाब) और मैहतपुर (हिमाचल) जैसे सीमा-शहर सामाजिक और आर्थिक रूप से गहराई से जुड़े हुए हैं। “पंजाब के लोग रोजगार, व्यापार और आवश्यक सेवाओं के लिए अक्सर हिमाचल के कस्बों में जाते हैं। इस तरह का टैक्स उनकी आजीविका और दैनिक जीवन पर सीधा असर डालता है,”

Video देखें: नंगल-भाखड़ा-नैनादेवी मार्ग पर जबरदस्त लैंड-स्लाइडिंग,श्रद्धालुयों में आई कमी।

मंत्री बैंस ने यह भी जोर दिया कि दोनों क्षेत्रों के बीच निर्बाध आवाजाही बहाल की जानी चाहिए। “हमें याद रखना चाहिए कि ये शहर एक-दूसरे पर निर्भर हैं। इनके बीच किसी भी प्रकार की बाधा दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचाती है।
आपको बता दे वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सरकार पाँच सीटर कार पर 70 रुपये और सात सीटर वाहनों पर 110 रुपये का एंट्री टैक्स 24 घंटे के लिए वसूल रही है। यह नियम सीमा से लगे इलाकों के निवासियों पर भी लागू है।

Video देखें: फ्लाईओवर पर हादसा,नही पता चला गाड़ी किसकी है।

इसी के चलते, नंगल नगर परिषद ने हाल ही में एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें हिमाचल के वाहनों पर भी नंगल में एंट्री टैक्स लगाने की बात कही गई है। यह प्रस्ताव अभी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव की स्वीकृति की प्रतीक्षा में है।
उधर आज इस रोष प्रदर्शन में इलाके के कई सीनियर नेतायों ने दूरी बनाए रखी। इन लोगो का मानना था शायद इस प्रदर्शन का फायदा कुछ व्यक्ति विशेष लोगो को होगा जबकि यह मुद्दा सबका सांझा था। इस मामले में इलाके के लोगो मे खूब चर्चा है कि कौन इलाके की इस ज्वलंत मांग में शामिल हुआ और किसने दूरी बना कर रखी है।

Video देखें: भूत या वारदात पुलिस की लापरवाही जांच का विषय