पाबंदी हटते ही पहले दिन रहा रिकॉर्डतोड़ शिकार, पकड़ी गई 33.06 मीट्रिक टन मछली

पोंग डैम । राजवीर दीक्षित
(33.06 Metric Ton Fish Catch on First Day in Himachal)हिमाचल प्रदेश में दो माह के प्रतिबंध के बाद जैसे ही मत्स्य आखेट पर लगी रोक हटी, मछुआरों के जाल मछलियों से लबालब भर गए। पहले ही दिन प्रदेश के जलाशयों से 33.06 मीट्रिक टन मछली पकड़ी गई, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 1.21 मीट्रिक टन अधिक है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, इस बार भी पौंग डैम सबसे आगे रहा जहां से 1,78,064 किलोग्राम मछली निकाली गई।
लैंडिंग सेंटर्स पर भी उत्साह का माहौल रहा। नगरोटा सूरियां, जड्डू और संधारा में बड़ी मात्रा में मछली उतारी गई। वहीं, इस सीजन की सबसे बड़ी मछली 26.3 किलो की कतला प्रजाति रही, जिसे पौंग डैम के खटियार लैंडिंग सैंटर से पकड़ा गया। इसके अलावा गोबिंद सागर और चंबा से भी 25-25 किलो वजनी मछलियां निकलीं।

Video देखें: पापा का सपना किया पूरा: नंदनी ने पाया 20 हजार छात्रों में से 29वा रैंक,कहानी नंगल की छात्रा की

प्रदेश के पांच प्रमुख जलाशयों और नदियों में इस समय 12 हजार से अधिक मछुआरे मत्स्य आखेट से अपनी आजीविका कमा रहे हैं। मत्स्य विभाग का कहना है कि प्रतिबंध के दौरान प्राकृतिक प्रजनन से मछलियों की संख्या बढ़ी है, जिससे इस बार उत्पादन में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Video देखें: वार मेमोरियल पार्क में नही लहराया राष्ट्रीय ध्वज,मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय तक पहुंचा।

Video देखें: पत्रकारों साड्डे ते तरस करो,एडवोकेट परमजीत पम्मा उलझे सवालों में,भाजपा नेतायों का उड़ाया मजाक।