शिमला। राजवीर दीक्षित
(Himachal Govt Transfers 5 IAS, IPS & IFS Officers in Major Reshuffle)हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक reshuffle करते हुए 5 वरिष्ठ IAS, IPS और IFS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। खास बात यह रही कि यह आदेश मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अपने रिटायरमेंट से कुछ घंटे पहले जारी किए। इसे उनके सेवाकाल का अंतिम आदेश माना जा रहा है, जिसने प्रशासनिक हलकों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
तबादला सूची में 2008 बैच की IAS अधिकारी राखिल काहलो को सचिव डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस से हटाकर सचिव जल शक्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं इसी बैच के IAS आशीष सिंघमार, जो अब तक सचिव सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट थे, उन्हें सचिव डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस बनाया गया है। निगम के कमिश्नर को कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक (KCC) धर्मशाला का एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके बाद IAS संदीप कुमार इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे।
Video देखें: Punjab के इस दिग्गज मंत्री ने घेर लिया Max हॉस्पिटल मोहाली।
सरकार ने 1996 बैच के IPS अधिकारी अभिषेक त्रिवेदी को सचिव सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट विभाग में नियुक्त किया है। यह फैसला इसलिए अहम है क्योंकि पहली बार किसी IPS अधिकारी को इस विभाग का प्रशासनिक सचिव बनाया गया है। वहीं 1994 बैच के IFS अधिकारी सुशील कुमार सिंघला को सचिव पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
Video देखें: BBMB ने खाली करवाये 18 मकान,ताले तोड़े तो हर कोई रह गया हैरान।
इस फेरबदल से साफ है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार विभागों में नई ऊर्जा और समन्वय लाने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। वहीं प्रबोध सक्सेना का यह आखिरी आदेश लंबे समय तक प्रशासनिक इतिहास में याद किया जाएगा।