खबर खास है : ऊना सहित प्रदेश की 54 दवाइयों के सेम्पल फेल

शिमला। राजवीर दीक्षित
(Himachal Pharma Shock: 54 Medicines Fail Quality Test)हिमाचल प्रदेश एक बार फिर दवा उद्योग को लेकर सवालों के घेरे में है। देशभर में जुलाई माह में जारी ड्रग अलर्ट के तहत 143 दवाइयां मानकों पर खरी नहीं उतरीं, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या हिमाचल की रही। सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और ऊना जिलों की 54 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। इनमें संक्रमण, बुखार, एलर्जी, उच्च रक्तचाप, पेट की समस्या, आंख-कान के रोग, मिर्गी और फंगल इंफेक्शन तक की दवाएं शामिल हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सोलन जिले से अकेले 41 दवाओं के नमूने असफल पाए गए, जबकि सिरमौर से छह, कांगड़ा से पांच और ऊना से दो दवा कंपनियों की दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरीं। प्रदेश की कई नामी फार्मा कंपनियों की दवाएं भी इस सूची में हैं, जिन्हें बाजार से तुरंत वापस मंगाने और दोषी कंपनियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Video देखें: लापरवाह पुलिस-बेलगाम व्यवस्था-दावे बड़े बड़े-नतीजा शून्य,करो शेयर व Like पहुंचे आप की बात सरकार तक।

राज्य दवा नियंत्रक विभाग ने स्पष्ट किया है कि फेल सैंपल वाली कंपनियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। दवा उद्योग को लेकर यह खुलासा गंभीर चिंता पैदा करता है क्योंकि हिमाचल को देश की “फार्मा हब” कहा जाता है और यहां से बनी दवाएं बड़े पैमाने पर देश-विदेश में सप्लाई होती हैं। सवाल यह है कि निगरानी तंत्र की कमजोरी के चलते आम मरीजों तक घटिया दवाएं कैसे पहुंच गईं।

Video देखें: उत्तर भारत मे लगातार बढ़ रहा डैम में जलस्तर चिंता का विषय

Video देखें: नंगल-भाखड़ा-नैनादेवी मार्ग पर जबरदस्त लैंड-स्लाइडिंग,श्रद्धालुयों में आई कमी।