शिमला । राजवीर दीक्षित
(Himachal Pradesh Police Service Undergoes Major Overhaul: Key Transfers Announced) हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में प्रशासनिक सुधार करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (HPPS) के चार अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन तत्काल प्रभाव से किया है। यह आदेश राज्यपाल के निर्देश पर गृह विभाग ने जारी किया।
श्री वीरेंद्र कालिया (HPPS, 2006), जो अधीक्षक पुलिस (लीव रिज़र्व), पुलिस मुख्यालय, शिमला के रूप में कार्यरत थे, उन्हें राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, शिमला में अधीक्षक पुलिस (लीव रिज़र्व) के रूप में नियुक्त किया गया है।
➡️ Video: अमीर आदमी कर गया गरीब मार। Click at Link
श्री नरेश कुमार (HPPS, 2006), अधीक्षक पुलिस (लीव रिज़र्व), शिमला को अधीक्षक पुलिस, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, दक्षिणी रेंज, शिमला में स्थानांतरित किया गया है। यह पद सुश्री अंजुम आरा (IPS, 2011) के स्थान पर भरा गया है।
श्री रमन शर्मा (HPPS, 2007), जो पुलिस मुख्यालय, शिमला में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे, उन्हें अधीक्षक पुलिस (खुफिया एवं सुरक्षा), धर्मशाला, जिला कांगड़ा नियुक्त किया गया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
श्री खज़ाना राम (HPPS, 2012), उप-अधीक्षक पुलिस, जो पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, उन्हें 4 इंडियन रिज़र्व बटालियन, जंगलबेरी, जिला हमीरपुर में उप-अधीक्षक पुलिस के रूप में नियुक्त किया गया है।
ये स्थानांतरण जनहित में प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं।