श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके गु. भट्ठा साहिब नतमस्तक हुए सीएम मान

रूपनगर । राजवीर दीक्षित

(Punjab’s Chief Minister Pays Homage at Gurudwara on Guru Gobind Singh’s Birth Anniversary) दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आज पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ आज रोपड़ स्थित गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में माथा टेका। इस दौरान सरबत के भले की अरदास की गई।


इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने सभी देशवासियों को प्रकाश उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में माथा टेकने की बहुत इच्छा थी। आज मैं अपने परिवार के साथ यहां आया हूं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने जो कुर्बानियां दी हैं, उसकी मिसाल कहीं नहीं मिलती। आज के दिन ही पटना साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म हुआ था और उन्होंने सिख कौम के लिए लड़ाईयां लड़ी थीं। हम जितना गुरुओं के बारे में पढ़ेंगे, उतनी ही उनकी कुर्बानी के प्रति हमारी श्रद्धा और उत्साह बढ़ेगा।