शिमला। राजवीर दीक्षित
(Key Himachal Decisions: Pension for Maids, Homestay Relief, More Bus Routes)हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में आमजन से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में घरेलू कामगार महिलाओं को राहत देते हुए उन्हें ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ में शामिल किया गया। इसके तहत अब कम से कम 100 दिन काम कर चुकी घरेलू सहायिकाएं और उनकी 21 वर्ष या उससे अधिक आयु की बेटियां 1500 रुपए मासिक पेंशन की पात्र होंगी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
कैदियों की कंडीशनल रिहाई और होम स्टे पॉलिसी में छूट
जेलों में अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को शर्तों के साथ रिहा करने की मंजूरी भी दी गई। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे पॉलिसी में ढील दी गई है। अब 1000 रुपए से कम किराये वाले होम स्टे को जीएसटी से छूट मिलेगी। साथ ही चंबा जिले के पांगी क्षेत्र में होम स्टे पंजीकरण शुल्क 50% कर दिया गया है।
Video देखें: भाजपा को छोड़ AAP के हो गए अमित बरारी।
स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन क्षेत्र में विस्तार
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभागों के लिए 118 नए पदों का सृजन किया गया है। इसके अलावा जल शक्ति विभाग का एक नया डिवीजन सुजानपुर में खोला जाएगा।
Video देखें: नंगल डैम पर पानी को लेकर संघर्ष।
किसानों को राहत और परिवहन सेवाओं का विस्तार
किसानों को राहत देते हुए मक्की, गेहूं, हल्दी और जौ के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की गई है। साथ ही 422 नए बस रूट की मंजूरी दी गई है, जिनमें बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Video देखें: ‘साड्डा MLA साड्डे नाल’ मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं।
नगर निगमों में राहत
सोलन और पालमपुर नगर निगम में पानी के रेट नहीं बढ़ाए जाएंगे और मर्ज क्षेत्रों के निवासियों पर नया टैक्स नहीं लगेगा।
Video देखें: सरेआम गोली मारने की धमकी, FIR हुई दर्ज।
आईटीआई में विलय
राज्य की 7 स्टेट ऑफ आर्ट ITI और 7 महिला ITI को नियमित सरकारी ITI संस्थानों में मर्ज करने का निर्णय लिया गया है।