हरियाणा में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर, अब तक भाजपा के इन प्रत्याशियों को मिली जीत, पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र में रोकी वोटों की गिनती

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(Historic Victory in Haryana: BJP Set to Form Government for the Third Time) हरियाणा में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। 1972 के बााद ऐसा होने जा रहा है, जब हरियाणा में किसी पार्टी की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। दूसरी ओर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए 90 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और परिणाम आने भी शुरू हो गए हैं। मेवात के नूंह से कांग्रेस पार्टी को पहली जीत हासिल हुई है। यहां से कांग्रेस के आफताब अहमद ने अपने निकट प्रतिद्वंदी ताहिर हुसैन को 46963 वोटों के अंतर से हराया है। बीजेपी उम्‍मीदवार यहां तीसरे स्‍थान पर रहे। कांग्रेस शुरुआती बढ़त के बाद अब बीजेपी से पीछे नजर आ रही है।

➡️ भाखड़ा डैम की सुरक्षा करने का दावा: बोर्ड की कॉलोनी में हुआ हवा-हवाई, डायरेक्टर सिक्योरिटी भी देख कर रह गए हैरान।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर का कहना है कि हरियाणा को लेकर आ रहे रुझानों को लेकर हम हैरान हैं, लेकिन जम्‍मू कश्‍मीर में हमारे लिए अच्‍छी खबर है। हालांकि, हमें अंत तक इंतजार करना चाहिए। इस बीच पानीपत में कांग्रेस एजेंट द्वारा वोटिंग मशीनों में धांधली का आरोप लगाए जाने के बाद पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती रोक दी गई है। ऐसे में एग्जिट पोल्‍स के परिणाम गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल्‍स ने कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाया था। पांच अक्‍टूबर को हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई।

भाजपा के ये प्रत्याशी जीते

  • लाडवा से चुनाव लड़ रहे सीएम नायब सैनी ने भी जीत हासिल कर ली है।
  • कालका से शक्ति रानी शर्मा जीती।
  • रादौर से भाजपा के श्याम सिंह राणा ने जीत की हासिल।
  • पूंडरी से भाजपा प्रत्याशी सतपाल जांबा को मिली जीत।
  • घरौंडा से भाजपा के हरविंदर कल्याण जीते।
  • इसराना ने कृष्ण लाल पंवार को जीत मिली है।
  • समालखा से भाजपा के मनमोहन भड़ाना जीते है।
  • राई ने भाजपा प्रत्याशी कृष्ण गहलावत को जीत मिली है।
  • खरखौदा से पवन खरखौदा जीत गए हैं।
  • सोनीपत से निखिल मदान को जीत मिली है।
  • सफीदों से राम कुमार गौतम जीत गए हैं।
  • जिंद से भाजपा के डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा को जीत हासिल हुई है।
  • नरवाना से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण कुमार को जीत मिली है।
  • हांसी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद भयाना को जीत मिली है।
  • बरवाला से बीजेपी प्रत्याशी रणबीर गंगवा को जीत मिली है।
  • भिवानी से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ को जीत मिली है।
  • बादशाहपुर से बीजेपी प्रत्याशी राव नरबीर सिंह को जीत मिली है।
  • पलवल से बीजेपी प्रत्याशी गौरव गौतम को जीत मिली है।
  • फ़रीदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल को जीत मिली है।
  • तिगांव से राजेश नगर को जीत मिली है।