श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित
(Hola Mohalla: Special Parking, Road Repairs & Free Shuttle Service)होला मोहल्ला त्योहार के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रबंधों को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन की निगरानी में विभिन्न विभाग ज़मीनी स्तर पर कार्यों में जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग के अलावा वाहनों की आवाजाही को सुचारू रखने के लिए सड़कों की मरम्मत का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
वाहन पार्किंग और सड़कों की मरम्मत से जुड़े कार्यों की जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी इंजीनियर विवेक दुरेजा ने बताया कि होला-मोहल्ला में आने वाली संगतों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में झिंजड़ी, मीढ़वां (पक्की पार्किंग), पुड्डा ग्राउंड, पुलिस थाना श्री आनंदपुर साहिब के पीछे खाली पड़ी जगह, अगमपुर पेट्रोल पंप के सामने, आई.टी.आई श्री आनंदपुर साहिब के पास एवं पीछे की ओर, सरकारी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड एवं आसपास, चरण गंगा स्टेडियम के निकट वी.आई.पी पार्किंग, बस स्टैंड से नैना देवी चौक तक बस स्टैंड वाले हिस्से, बस स्टैंड के सामने से सड़क के दूसरी ओर नाले के पीछे चरण गंगा पुल तक, चरण गंगा पुल से सिविल अस्पताल तक चरण गंगा बांध के ऊपर वाली जगह, पशु मंडी लोधीपुर, पावर कॉलोनी के पीछे खाली जगह (पी.एस.पी.सी.एल. ग्राउंड) में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां सफाई एवं लेवलिंग का कार्य बड़े स्तर पर जारी है।
कार्यकारी इंजीनियर ने आगे बताया कि कीरतपुर साहिब में अनाज मंडी, ए.सी.सी डंप कीरतपुर साहिब, गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब की पार्किंग, थाना कीरतपुर साहिब से बिलासपुर रोड की ओर सड़क किनारे ढाबों के सामने, नो लक्खा बाग कीरतपुर-बिलासपुर सड़क के नजदीक पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
🟨🟨🟨 पंजाबी अदाकारा की धमाकेदार एंट्री, ‘आप’ में हुई शामिल।
उन्होंने आगे बताया कि होला मोहल्ला के अवसर पर इन नगरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सड़कों की मरम्मत का कार्य जारी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा आर.जी.एन. सड़क से निक्कूवाल, गांव मटौर से गज्जपुर, चंदपुर, हरीवाल से रूपनगर-नंगल मेन सड़क, आर.जी.एन. सड़क से झिंजड़ी सड़क (बायपास), श्री आनंदपुर नहर के दोनों किनारों पर कीरतपुर साहिब से गंगूवाल पावर हाउस तक, कीरतपुर साहिब-बिलासपुर सड़क से गुरुद्वारा शीश महल साहिब तक, श्री आनंदपुर साहिब-गढ़शंकर रोड से काहनपुर खूही सड़क तक सड़कों की मरम्मत एवं पैच वर्क कराया जा रहा है, ताकि होला मोहल्ला में आने वाली संगतों को आवाजाही में किसी प्रकार की कठिनाई न हो