भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का बड़ा एक्शन: रिश्वत लेते फॉरेस्टर रंगे हाथों गिरफ्तार।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Forester caught red-handed taking ₹15,000 bribe in Hoshiarpur)पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए होशियारपुर जिले के माहिलपुर जंगलात विभाग में तैनात फॉरेस्टर सुरिंदरजीत पाल को 15,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के मुताबिक, आरोपी ने रेंज अफसर अमरजीत सिंह के साथ मिलकर एक लकड़ी ठेकेदार से जब्त औज़ार वापस करने के बदले रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता, जो पिछले 12 वर्षों से लकड़ी की कटाई का काम करता है, ने इस भ्रष्टाचार की पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर विजिलेंस को सौंप दी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए जालंधर रेंज की विजिलेंस टीम ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी फॉरेस्टर को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। विजिलेंस ने रेंज अफसर अमरजीत सिंह और फॉरेस्टर सुरिंदरजीत पाल दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Video देखें: फ्लाईओवर पर स्कूटर-सवार दंपति को टक्कर मार कार सवार हुआ फरार।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने दोहराया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी विभाग या पद पर हो।

Video देखें: दिन-दहाड़े सुनार की दुकान पर पैसों व जेवरों की लू+ट।

Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चली गो+लि+यां,वारदात के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस,आप नेता PGI में।

Video देखें: नितिन नंदा गो+ली+कां+ड में पुलिस ने 4 लोगो को FIR में किया नामजद।