चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Tension Rises: HRTC Bus Attacked in Punjab Over Bhindranwale Flag Issue)पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले के झंडे हटाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी बीच, पंजाब के मोहाली में खरड़ फ्लाईओवर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस पर हमला किया गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
क्या हुआ था?
मंगलवार शाम करीब 7 बजे, चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही HRTC बस को दो नकाबपोश युवकों ने ऑल्टो कार से रोककर उस पर डंडों से हमला किया। हालांकि, बस में बैठी सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हमलावर शीशे तोड़कर फरार हो गए।
🟨🟨🟨 सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल: नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गोल्ड
विवाद की शुरुआत कहां से हुई?
पिछले हफ्ते, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पुलिस ने कुछ बाइकों से भिंडरावाले के झंडे हटाए थे। इस कार्रवाई के विरोध में पंजाब के कुछ संगठनों ने हिमाचल रोडवेज की बसों को रोकना शुरू कर दिया और उन पर भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाए।
🟨🟨🟨 Swiggy से ऑर्डर किए गए खाने में निकला यह जानवर, ग्राहक की बिगड़ी तबीयत – होटल स्टाफ का अजीब बयान।
विधानसभा में उठा मामला
हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है और पंजाब सरकार को इस मामले में कड़ा कदम उठाना चाहिए। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वे इस मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात करेंगे।
एसएसपी नानक सिंह ने ‘कर्नल’ मामले में पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर लिया बड़ा ‘एक्शन’
ड्राइवर-कंडक्टरों में डर का माहौल
HRTC ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने शिकायत दर्ज कराते हुए पंजाब और हिमाचल सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। हिमाचल से रोजाना 100 से ज्यादा बसें पंजाब जाती हैं, और इस तरह की घटनाओं से बस स्टाफ और यात्रियों में भय का माहौल है।
आगे की स्थिति
पंजाब और हिमाचल सरकार के बीच इस मुद्दे पर बातचीत की संभावना है। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है।