धर्मेंद्र की सेहत पर झूठी खबरें फैलाने वालों पर कसा शिकंजा, IFTDA ने दर्ज कराया मामला

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(IFTDA Files Complaint Over Fake News on Dharmendra’s Health)बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर फैली झूठी और भ्रामक खबरों पर अब सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। उनकी निजता (प्राइवेसी) का उल्लंघन करने और बिना अनुमति निजी वीडियो रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर पोस्ट करने के आरोप में फिल्म इंडस्ट्री की प्रमुख संस्था IFTDA (इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन) ने पापराज़ी और कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

धर्मेंद्र बीते दिनों सांस की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर उनकी मौत की फर्जी खबर तेजी से फैलने लगी। इस झूठी सूचना ने न केवल उनके परिवार बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी चिंता का माहौल पैदा कर दिया। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए इन अफवाहों को गलत बताया और कहा कि धर्मेंद्र तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वर्तमान में अभिनेता को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है और वे परिवार के साथ घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Video देखें: सरकार व SGPC आमने सामने, श्री आनंदपुर साहिब में 350वा शहादत दिवस पर टकराव की स्थिति।

इधर, प्राइवेसी उल्लंघन पर IFTDA ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए जुहू पुलिस को एक पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि कुछ पापराज़ी धर्मेंद्र के घर पहुंचकर बिना अनुमति वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, जिसे बाद में ऑनलाइन पोस्ट किया गया। संस्था ने इसे ‘अमानवीय’ और ‘अनैतिक’ बताते हुए दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Video देखें: हो सकता है इस वीडियो को हटाना पड़े,सरकार व दरबार का दबाव कुछ ज्यादा है लेकिन सच एक बार जरूर देख ले।

IFTDA का कहना है कि ऐसी हरकतें न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि किसी भी व्यक्ति की गरिमा व व्यक्तिगत अधिकारों का सीधा अपमान भी हैं। संस्था ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है।

Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चाकचौबंद सुरक्षा: स्पेशल DGP अर्पित शुक्ला का बड़ा बयान।

Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।