IGIA थाना पुलिस ने पंजाबी सिंगर को गिरफ्तार किया, बड़ी डील का पर्दाफाश

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(Punjabi Singer Arrested by IGIA Police in Major Fraud Case) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) थाना पुलिस ने एक बड़े ठगी के मामले का पर्दाफाश करते हुए पंजाबी गायक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी का नाम फतेहजीत सिंह है, जो पंजाब के जालंधर जिले के फिल्लौर का निवासी है। फतेहजीत सिंह पर आरोप है कि उसने डंकी रूट और फर्जी वीजा के माध्यम से देश से बाहर भेजने के नाम पर ठगी की।

पुलिस ने बताया कि फतेहजीत सिंह ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर एक युवक को दो साल के दौरान पांच बार गलत तरीके से अमेरिका भेजने का प्रयास किया।

इसी सिलसिले में पंजाब के तरनतारन के गांव के गुरप्रीत सिंह को मार्च में डिपोर्ट किया गया था।

गुरप्रीत सिंह को भूटान से थाईलैंड और फिर कजाकिस्तान भेजा गया था, लेकिन उसके पासपोर्ट के दो पेज फटे होने के कारण उसे वापस भेज दिया गया।

फतेहजीत सिंह और उसके साथी ने 50 लाख रुपये में अमेरिका भेजने का आश्वासन दिया था। आरोपित ने गुरप्रीत सिंह को 10 लाख रुपये तुरंत देने और 40 लाख रुपये अमेरिका पहुंचने के बाद देने की बात कही थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर फतेहजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।