रूपनगर/नंगल । राजवीर दीक्षित
(Crackdown on Illegal Mining Near Swan River: Three Poclain Machines Seized)रूपनगर जिले में स्वां नदी के किनारे अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने शनिवार आधी रात को छापा मारकर तीन पोकेलेन मशीनें ज़ब्त की हैं। यह मशीनें स्वां नदी के अलग्रां गांव के अस्थायी पुल के पास अवैध खनन में लिप्त पाई गईं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम नंगल सचिन पाठक और डीएसपी (डी) जतिंदर सिंह चौहान की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने यह छापा निजी वाहनों में सादे कपड़ों में मारा। अधिकारियों ने बताया कि जब भी वे सरकारी वाहनों से कार्रवाई करने पहुंचते थे, अवैध खनन माफिया पहले ही सतर्क होकर भाग जाते थे। इस बार अधिकारियों ने बिना फ्लैशर और सायरन के निजी वाहनों से दबिश दी और मौके से तीन भारी पोकेलेन मशीनें जब्त कीं।
Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे पंजाब के युवकों ने वापिस आते ही करवाया,3 एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज,तीनो फरार !
मौके पर पाया गया कि अवैध रूप से निकाला गया बालू-पत्थर का माल नज़दीकी पत्थर क्रशरों तक भेजा जा रहा था। एसडीएम सचिन पाठक ने बताया कि इस संबंध में मशीन मालिकों के खिलाफ माइन्स एंड मिनरल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Video देखें: पंजाब की रूपनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,SSP गुलनीत खुराना की टीम ने पकड़ ली 8 किलो अफीम।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बरसात के बाद से ही स्वां और सतलुज नदी के किनारों पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन दोबारा शुरू हो गया है, जो रात के अंधेरे में किया जाता है। लोगों का कहना है कि खनन से बने अस्थायी रास्तों से रात भर ट्रक और टिपर गुजरते हैं, जिससे सड़कों की हालत बेहद ख़राब हो चुकी है।
Video देखें: फ्लाईओवर पर स्कूटर-सवार दंपति को टक्कर मार कार सवार हुआ फरार।
इलाका संघर्ष समिति के अध्यक्ष टिक्का यशवीर चंद ने आरोप लगाया कि, “हर रात स्वां और सतलुज नदी में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। रेत और पत्थरों से भरे ट्रक गांवों के रास्तों से गुजरते हैं। हालत यह है कि अब दोपहिया वाहन तक नहीं निकल सकते और लोगों को कीचड़ में पैदल चलना पड़ता है।”
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाए और नदी किनारे रात्रिकालीन गश्त को बढ़ाया जाए ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके

















