दो दिन बंद रहेंगे बैंक,पंजाब सहित पूरे देश में 12 व 13 जुलाई को नहीं होगा कोई कामकाज।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(Banks to Remain Closed on July 12 and 13 Across India, Including Punjab)जुलाई 2025 के दूसरे सप्ताह की शुरुआत के साथ ही देशभर के बैंक 12 जुलाई (शनिवार) और 13 जुलाई (रविवार) को बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कैलेंडर के अनुसार, इस महीने कुल 13 दिन बैंक अवकाश घोषित किए गए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

12 जुलाई को दूसरा शनिवार है, जबकि 13 जुलाई को रविवार होने के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में यदि आपका कोई जरूरी कार्य है, जिसे बैंक शाखा जाकर ही किया जा सकता है, तो उसे 12 जुलाई से पहले निपटा लें।
बैंकिंग सेवाओं में बार-बार अवकाश से उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है। खासकर उन ग्राहकों के लिए यह जरूरी सूचना है जो नकद लेनदेन, चेक क्लियरेंस या अन्य ब्रांच संबंधित कार्यों के लिए बैंक जाते हैं।
बैंक बंदी पंजाब सहित पूरे भारत में लागू होगी।

Video देखें: अजगर ने निगल लिया 28 साल का युवक,देखो हाल।पेट का+ट कर निकाला गया युवक,परिवार की हालत बेहाल।

🔜 जुलाई माह की आगामी बैंक छुट्टियाँ इस प्रकार हैं:
12 जुलाई (शनिवार): दूसरा शनिवार — बैंक बंद (देशभर में)
13 जुलाई (रविवार): साप्ताहिक अवकाश — बैंक बंद (देशभर में)
14 जुलाई: बेह देनखलम — बैंक बंद (शिलांग, मेघालय)
16 जुलाई: हरेला — बैंक बंद (देहरादून, उत्तराखंड)
17 जुलाई: यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि — बैंक बंद (शिलांग, मेघालय)
19 जुलाई: केर पूजा — बैंक बंद (अगरतला, त्रिपुरा)

Video देखें: अमरीका में कांस्य पदक जीत कर आये ASI को लेकर मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कह दी बड़ी बात।

20 जुलाई: रविवार — बैंक बंद (देशभर में)
26 जुलाई: चौथा शनिवार — बैंक बंद (देशभर में)
27 जुलाई: रविवार — बैंक बंद (देशभर में)
28 जुलाई: द्रुक्पा छे-जी — बैंक बंद (गंगटोक, सिक्किम)
अलर्ट: जुलाई में कई छुट्टियों के कारण बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं, इसलिए सभी उपभोक्ता समय रहते जरूरी कार्यों को पूरा कर लें।