पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा कदम, इन चैनलों पर लगाई रोक।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(India Bans 16 Pakistani YouTube Channels After Terror Attack) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने एक सख्त कदम उठाते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई इस कार्रवाई में डॉन न्यूज़, समा टीवी और जिओ न्यूज़ जैसे बड़े पाकिस्तानी मीडिया प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इन यूट्यूब चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और गलत जानकारियों के प्रसार का आरोप है। इन चैनलों द्वारा फैलाए जा रहे संवेदनशील कंटेंट को देखते हुए सरकार ने तुरंत प्रभाव से इन्हें ब्लॉक करने का निर्णय लिया।

Video देखें:लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी पत्नी ने आखरी विदाई दी। इनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरण घाटी क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने पहले सैलानियों से उनके धर्म के बारे में पूछताछ की और फिर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर बैसरण घाटी मंगलवार दोपहर अचानक गोलियों की गूंज से कांप उठी थी। इस अमानवीय हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, जिसके बाद देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ गई।

Video देखें: सिखों ने संभाला मोर्चा,सैलानियों के साथ जा खड़े हुए।

भारत सरकार की यह सख्त कार्रवाई देश की आंतरिक सुरक्षा और जनता के मनोबल को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Video देखें: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के विधानसभा में बड़ी साजिश का खुलासा।