..अब बिना FASTag के ही कट जाएगा Toll, 1 मई से बदलने वाला है सिस्टम

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(India Gears Up for GPS Tolling)जल्द ही देश की टोल प्रणाली में होगा क्रांतिकारी बदलाव। केंद्र सरकार फास्टैग के बाद अब GPS आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम लाने जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिया है कि आगामी 15 दिनों में नई टोल नीति पेश की जाएगी। इस नई तकनीक से टोल वसूली “पे ऐज़ यू ड्राइव” मॉडल पर होगी—जितनी दूरी, उतना टोल।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

हर वाहन में लगेगा ऑन-बोर्ड यूनिट, जो सैटेलाइट से जुड़ेगा और दूरी के आधार पर ऑटोमेटिक कटेगा टोल। अब न लंबी कतारें, न टैग की झंझट—बस सफर करें बिना रुके। नई नीति से टोल टैक्स में पारदर्शिता आएगी और आम जनता को राहत मिलेगी।

Video देखें: सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, दिनदहाड़े हो गई वारदात।

Video देखें: हिमाचल की धरती से सिख जथेबंदियो का ऐलान।