नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(India to Host Commonwealth Games 2030 After 20 Years)कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेज़बानी एक बार फिर भारत को मिल गई है, और इस ऐतिहासिक आयोजन का केंद्र बनेगा अहमदाबाद। कॉमनवेल्थ गेम्स के कार्यकारी बोर्ड ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2030 के प्रतिष्ठित खेलों का आयोजन भारत करेगा। आखिरी बार 2010 में दिल्ली ने इन खेलों की शानदार मेज़बानी की थी, और अब 20 वर्षों बाद भारत एक बार फिर दुनिया के सामने अपनी संगठन क्षमता और खेल सुविधाओं का प्रदर्शन करेगा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
अहमदाबाद को मेज़बानी मिलने के पीछे उसका विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर, मज़बूत प्रशासन और कॉमनवेल्थ गेम्स के मूल्यों के अनुरूप इसकी तैयारियाँ मुख्य कारण रहीं। मेगा स्पोर्ट्स इवेंट्स आयोजित करने की क्षमता को देखते हुए अहमदाबाद ने नाइजीरिया की राजधानी अबुजा को कड़े मुकाबले में पछाड़ दिया।
Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary
साल 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स खास होंगे क्योंकि इस वर्ष इन खेलों की 100वीं वर्षगांठ भी मनाई जाएगी। 1930 में कनाडा के हैमिल्टन से शुरू हुई यह खेल परंपरा अब एक सदी पूरी करने जा रही है। इससे पहले 2026 के संस्करण का आयोजन ग्लासगो में होगा, जहां भारत का प्रदर्शन अहमदाबाद में होने वाले 2030 के खेलों की उम्मीदों को और मजबूत करेगा।
Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।
भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि 2010 में दिल्ली में हुए आयोजन में भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 101 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। 38 स्वर्ण, 27 रजत और 36 कांस्य पदकों ने भारत को दुनिया भर में खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित किया था।

















